अलवरः तेज रफ्तार कार ने मंदिर से लौट रहे बाइक सवार अकाउंटेंट और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। थोड़ी आगे जाकर कार भी पोल से टकरा गई जिसके चलते ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। हादसा अलवर के शिवाजी पार्क मोड़ पर सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी। पहले उसने एक स्कूटी को टक्कर मारी। इसके बाद आगे चल रही बाइक सवार पति-पत्नी को चपेट में ले लिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद कार पोल से टकराकर रुक गई। मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने कार के ड्राइवर अपूर्व को पकड़ लिया। उसे शिवाजी पार्क थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। देर रात अपूर्व पुत्र दीपक निवासी हसन खां मेवात नगर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाकर अकाउंटेंट दंपती की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में शिवाजी पार्क निवासी सतीश विजय (52) और पत्नी पिंकी विजय (50) शामिल हैं। दोनों त्रिपोलिया महादेव मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे। घर से महज 100 मीटर दूर हादसा हो गया। दोनों का बुधवार को पोस्टमॉर्टम होगा। रूस से MBBS कर रहा बेटा अलवर आएगा। उसके बाद अंतिम संस्कार होगा। एक्सीडेंट करने वाला आरोपी ड्राइवर भी पास की कॉलोनी हसन खां का रहने वाला है।