फ्लाइंग टीम रखेंगी पैनी नजर
जालंधर, ENS: बसंत पंचमी के नजदीक आते ही चाइना डोर अभी भी बिक रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा चाइना डोर पकड़ने के लिए लगातार सख्ती की जा रही है। इसी के तहत पुलिस अधिकारी गुरप्रताप सहोता ने बताया कि उनकी टीम ने चाइना डोर के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कुल 33 गट्टू बरामद किए है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अजीत नगर में दबिश दी गई। जहां शिव कुमार दुग्गल को चाइना डोर सहित गिरफ्तार किया गया है। रामामंडी पुलिस ने उससे 30 गट्टू बरामद किए है। इसी तरह बीते दिन महेंद्रू मोहल्ला में भी पुलिस ने दबिश दी।
जहां पुलिस ने नीतिश कुमार को चाइना डोर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नीतिश के कब्जे से 3 गट्टू बरामद किए गए है। पुलिस अधिकारी सहोता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 188 का पर्चा दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि जो पर्चे दर्ज किए जा रहे है उसके तहत आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चाइना डोर को लेकर फ्लाइंग टीम तैयार की गई है। जिसके तहत दुकानदारों के खिलाफ पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि चाइना डोर के खिलाफ पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।