भारी मात्रा में AXIS, PNB, SBI सहित अन्य बैंकों के कार्ड बरामद
जालंधर, ENS: थाना 8 की पुलिस ने भोले-भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनसे ठगी मारने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी गुरप्रताप सहोता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से 4 मुकद्दमें दर्ज है। सहोता ने बताया कि आरोपी भोले-भाले लोगों की मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड बदल लेता था और इस तरह से उनके खातों से पैसे निकालकर ठगी मारता था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार उर्फ सोनू, निवासी नजदीक गुरु रविदास मंदिर, लंबा पिंड के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बीते दिन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पीड़ित ने शिकायत दी थी कि आरोपी ने उनसे 80 हजार की ठगी मारी थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए दीपक के कब्जे से 2 एटीएम कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा, 4 एसबीआई बैंक के कार्ड, एक एचडीएफसी का कार्ड, 2 एक्सीस बैंक के कार्ड, पीएनबी, आईएफसी, कोटक महिंद्रा, आईडीबीआई, कैनरा बैंक, आईसीआईसीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित यूनियन बैंक के एक-एक कार्ड सहित कुल 22 एटीएम कार्ड बरामद किए है। पुलिस अधिकारी सहोता ने बताया कि थाना 8 के चौंकी इंचार्ज एएसआई अवतार सिंह ने आरोपी को पठानकोट चौंक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पूछताछ के दौरान आरोपी से और भी खुलासे हो सके।