नई दिल्ली: इंडिगो संकट के बीच में स्पाइसजेट एयरलाइन ने एक बड़ा फैसला कर लिया है। एयरलाइन ने मौजूदा सर्दियों के मौसम में प्रमुख रुटों की बढ़ रही मांग को देखते हुए अपनी सेवाएं बढ़ाने की योजना बनाई है। इसका मकसद भारतीय विमानन बाजार में पूरी क्षमता सुनिश्चित करना है। इस कोशिश के अंतर्गत स्पाइसजेट ने नियामक अनुमोदन के अंतर्गत मौजूदा विंटर शैड्यूल के दौरान हर रोज 100 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स को शुरु करने का प्लान बनाया है।
पिछले दो महीनों में एयरलाइन ने 17 विमानों को अपने एक्टिव ऑपरेशन में शामिल कर लिया है। यह विस्तार डैम्प लीज पर लिए गए विमानों और अपने खुद के विमानों को सेवा में वापिस लाने के जरिए किया गया है। इस बढ़ी हुई खेप की उपलब्धता से ही स्पाइसजेट को ज्यादा मांग वाले रुटों पर अतिरिक्त क्षमता तैनात करने में मदद मिलेगी।
एयरलाइन का आया बयान
स्पाइसजेट ने कह दिया है कि हम सर्दियों में मजबूत और बढ़ती मांग को देख रहे हैं। अपनी सेवाओं को बढ़ाने के लिए भारतीय विमानन बाजार में पर्याप्त क्षमता सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन ने नियामक अनुमोदन मिलने पर वर्तमान शीतकालीन शैड्यूल में रोज 100 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स शुरु करने की योजना बना ली है।
पिछले दो महीनों में स्पाइसजेट ने 17 विमानों को एक्टिव संचालन में शामिल किया है। इन विमानों को डैम्प लीज के जरिए से और एयरलाइन ने अपने विमानों को सेवा में वापिस लाकर जोड़ा है।
आज भी रद्द रहेगी 100 से ज्यादा फ्लाइट्स
चेन्नई और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आज कुल 131 फ्लाइट्स रद्द हुो गई है। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। चेन्नई एयरपोर्ट पर कुल 70 फ्लाइट्स रद्द हुई है। इसमें से 37 आगमन और 33 प्रस्थान की उड़ानें शामिल है। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कुल 61 कुल उड़ानें रद्द की गई हैं। बेंगलुरु में 35 आगमन और 26 प्रस्थान की फ्लाइट्स रद्द हुई है। रद्द हुई फ्लाइट्स की कुल संख्या काफी ज्यादा है। चेन्नई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख एयरपोर्ट पर इतनी बडी़ संख्या में फ्लाइट्स के रद्द होने के कारण लोगों को बहुत मुश्किल झेलनी पड़ रही है।