ऊना/सुशील पंडित: कपूरथला के ट्रैवल एजेंट पर इटली भेजने के नाम पर 9:50 लाख रुपए की ठगी के आरोप लगे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हरप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव चलोला जिला ऊना ने अपनी शिकायत में बताया कि जिला कपूरथला पंजाब में कुलदीप नामक व्यक्ति साईं ट्रेवल नाम से ट्रेवल एजेंसी चलाता है ने इससे इटली में नौकरी व पीआर तथा वर्क परमिट दिलवाने के लिये 9,50,000/- रुपए ले लिये तथा इसे विदेश (इटली) नहीं भेजा ।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर कुलदीप कुमार सहोता पुत्र कृष्ण पाल गली न० सात न्यू मानसा देवी नगर डा० सतनामपुरा, तहसील फगवाड़ा जिला कपूरथला पंजाब के विरुद्ध वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।