बॉलीवुड: बीते दिन 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। इन विजेताओं में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी शामिल हैं। उन्हें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए दो पुरस्कार मिले। एक नेशनल अवॉर्ड उन्हें बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट कैटेगरी में मिला है औ दूसरा पुरस्कार गाना ढिंढोरा बाजे रे की बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए मिला है।
View this post on Instagram
इस गाने की मिले अवॉर्ड की खुशी जाहिर करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक BTS वीडियो शेयर किया है। शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि – इन पलों को याद करते हुए और आज मेरा दिल भर आया है। ढिंढोरा बाजे रे वैभवी मर्चेंट मैम की प्रतिभा का नमूना है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के शानदार सफर के लिए हमेशा आभारी रहूंगी और इस शानदार टीम के लिए हर एक सदस्य के लिए भी क्योंकि यह जीत आपकी है। इसके लिए ढेर सारा प्यार।
वैभवी मर्चेंट के मार्गदर्शन में सीखा डांस
आलिया भट्ट ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कोरियाग्राफर वैभवी मर्चेंट नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने उनके नेतृत्व में ही इस गाने पर डांस सिखा है। वीडियो में वह आलिया की जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए आशीर्वाद के तौर पर कुछ पैसे देते हुए भी दिख रही हैं। इन पैसों को आलिया मास्टर का पैर छूकर लेती हुई नजर आ रही हैं।
शाहरुख खान-रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी को भी मिला अवॉर्ड
गौरतलब है कि 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेता में किंग खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे एक्टर्स के नाम भी शामिल हैं। शाहरुख खान ने अपने फैंस और सरकार को इस पुरस्कार के लिए धन्यवाद भी किया है। शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर, रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नोर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और विक्रांत मैसी को फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है।