बॉलीवुड: खिलाड़ी कुमार अपने पर्सनल लाइफ ज्यादातर प्राइवेट ही रखते हैं। वह बहुत ही कम अपने परिवार के साथ स्पॉट होते हैं परंतु अब इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है। उनकी यह बात सुनकर कई लोग हैरान हो सकते हैं। एक्टर ने कहा कि उनकी बेटी भी साइबर क्राइम का शिकार हो चुकी है।
नितारा के साथ हुआ था साइबर अपराध
अक्षय ने एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि – ‘मैं आप सभी को एक छोटी सी घटना बताना चाहता हूं जो कुछ महीने पहले ही मेरे घर में घटी थी। मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी और कुछ वीडियो गेम्स ऐसे होते हैं जिन्हें आप किसी के साथ खेल सकते हैं। आप किसी अनजान अजनबी के साथ खेल रहे होते हैं जब आप खेल रहे होते हैं तो कभी-कभी उधर से एक मैसेज आता है। मेरी बेटी को भी एक मैसेज आया कि आप मेल है या फीमेल? तो उसने आगे से जवाब दिया फीमेल और फिर उसने एक मैसेज भेजा कि क्या आप मुझे अपनी न्यूड तस्वीरें भेज सकते हैं? ये मेरी बेटी के साथ हुआ था। उसने सब कुछ बंद कर दिया और जाकर मेरी पत्नी को बताया। इस तरह ही चीजें शुरु होती हैं। ये भी साइबर क्राइम का एक हिस्सा है। मैं मुख्यमंत्री से अनरोध करता हूं कि हमारे महाराष्ट्र राज्य में सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवी क्लास में हर हफ्ते साइबर पीरियड नाम से एक सेशन होना चाहिए जहां पर बच्चों को इसके बारे में समझाया जाए’।
13 साल की अक्षय की बेटी
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा सिर्फ 13 साल की है। उन्होंने हाल ही में अपना 13वां जन्मदिन नानी डिंपल कपाड़िया, मासी रिंकी खन्ना के साथ मनाया है। नितारा आमतौर पर पैप्स के कैमरा में स्पॉट नहीं होती। उन्हें बहुत ही कम मीडिया में देखा जाता है हालांकि अक्षय और ट्विंकल कभी-कभी नितारा के साथ अपनी तस्वीरें या वीडियो शेयर कर देते हैं। नितारा के साथ हुआ यह हादसा साइबर क्राइम जैसे मामलों को एक बार फिर से उजागर करता है।