मनोरंजन: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार इस समय काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। खिलाड़ी कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी फैंस को काफी पसंद आ रही है। एक्टर सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से एक एक्टर हैं। अब हाल ही में अक्षय ने इंटरव्यू में मनी मांइडेड होने के टैग पर बात की है।
पैसा जरुरी फैक्टर है
लोग कहते हैं कि अक्षय कुमार को पैसे से बड़ा प्यार है। नोट बरसते हैं अब इस पर अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि – ‘मैंने यदि पैसा कमाया है तो किसी से लूटकर नहीं कमाया है मैंने काम करके कमाया है। 8 साल से मैं सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों में से एक हूं। ऐसा नहीं हो सकता है कि मैं मनी माइंडेड हूं पैसा जिंदगी के लिए जरुरी चीज है। आपको प्रैक्टिल होना पड़ता है जो ये बोलते हैं कि मेरे लिए पैसा कुछ नहीं है वो झूठ बोलते हैं पैसा जरुरी फैक्टर है’।
सभी लोग पैसे के लिए काम करते हैं
खिलाड़ी कुमार हाल ही में आप की अदालत में भी पहुंचे थे। इस दौरान भी उन्होंने अपने से जुड़े कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि – ‘मैं पैसा कमाता हूं अपना टैक्स देता हूं मैं उन पैसों से काफी सेवा करता हूं मेरा यह धर्म है ये मेरा तरीका है बाकी चाहे लोग कुछ भी कहें। मैं लोगों के कहने पर विश्वास नहीं करता हूं। मेरा मन जानता है कि मेरे लिए ये सबसे ज्यादा जरुरी है। यदि आपको फीते काटने से पैसे मिल रहे हैं तो क्या दिक्कत है। कोई कह रहा है कि मेरी शादी में आकर 8 मिनट परफॉर्म कीजिए और उसके बदले में पैसे मिलते हैं। वो भी खुश है तो क्या दिक्कत है। जब तक आप चोरी नहीं कर रहे हो लूट नहीं रहे हो तब तक कोई भी दिक्कत नहीं है। सभी लोग पैसे के लिए ही काम करते हैं’।
‘मैंने खुद रिलीज करवाई है फिल्में’
आगे खिलाड़ी कुमार ने कहा कि – ‘कई बार ऐसा हुआ है कि मेरे प्रोड्यूसर के पास पैसे नहीं हैं तो फिर मैंने खुद पैसे देकर अपनी फिल्में पूरी करवाई हैं। इतने सालों से काम कर रहा हूं मैंने 150 फिल्में की हैं एक भी फिल्म ऐसी नहीं है जो ठंडे बस्ते में गई हो। जो फिल्म शुरु हुई है वो सब पूरी हुई है। सिवाय एक फिल्म के जिसका नाम बदल दिया गया था पूरव की लैला पश्चिम का छैला। यह फिल्म आजतक ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है और मैंने उस फिल्म को पूरा करवाने की बहुत कोशिश की नहीं तो ऐसी कोई भी फिल्म नहीं है जो मैंने रिलीज नहीं करवाई है’।
अक्षय का नेटवर्थ
इसके अलावा अक्षय ने यह भी कहा कि – ‘कई बार ऐसा होता है कि फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं जब प्रोड्यूसर्स का नुकसान होता है तो मैं पहला शख्स होता हैं जो कहता हूं कि मुझे बाकी की फीस मत दीजिए या मैं उनके चैक भी वापिस कर देता हूं। चाहे आप पूछ भी लीजिए। कपिल के शो में हो सकता है मस्ती-मस्ती में मैंने कुछ कहा हो जैसे कपिल ने पूछा था कि तीन एपिसोड हो गए हैं आप नहीं आए तो मैंने कह दिया था कि पैसे नहीं मिले थे तो मैं क्यों आऊं। ये मस्ती में कह दिया था परंतु ये बिल्कुल भी सही नहीं है कि मैं मनी मांइडेड हूं’।
रिपोर्टस की मानें तो अक्षय कुमार का नेटवर्थ 2700 करोड़ रुपये है।