नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज दोपहर को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। संगम में डुबकी लागने के बाद अखिलेश यादव ने आजतक से बातचीत में कहा है कि मैंने 11 डुबकी लगाई।
प्रयागराज पहुंचने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद वह पार्टी नेताओं के साथ मेलाक्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने संगम तट पर डुबकी लगाई। आपको बता दें कि अखिलेश यादव के साथ सपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। गंगा में स्नान करते समय अखिलेश यादव को चारों तरफ से सपा नेताओं ने घेर लिया था।
इस दौरान अखिलेश यादव ने गंगा में स्नान करते समय सूर्य को अर्घ्य भी दिया। जानकारी के मुतबिक अब अखिलेश यादव महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगे सपा के शिविर में भी जा सकते हैं। दरअसल इसी शिविर में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगी है, जो चर्चाओं में बनी हुई है। इसका कुछ संतों ने विरोध किया है तो कुछ संतों ने समर्थन भी किया है।