अमृतसर: लोकसभा क्षेत्र अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला के चुनाव प्रचार को उस समय गति मिली जब शिरोमणि अकाली दल के महासचिव पंजाब शिरोमणि अकाली दल हरजिंदर सिंह जिंदाजी, अध्यक्ष माझा जोन शिरोमणि अकाली दल अमनप्रीत सिंह हरि, अध्यक्ष बीसी विंग शिरोमणि अकाली दल बलवंत सिंह और भाजपा शहरी सचिव तरलोक चंद ने अपने साथियों सहित अपनी पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए।
गुरजीत सिंह औजला और उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सिरोपा देकर उनका पार्टी में स्वागत और सम्मान किया। इस मौके पर बीजेपी के बारे में बोलते हुए गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि बीजेपी इस समय नारा लगा रही है कि जो राम को लाएंगे हम उनको लाएंगे।
औजला ने कहा कि उन्होंने बचपन से सुना है कि इस शरीर को राम या भगवान ने बनाया है और अब बीजेपी वाले कहने लगे हैं कि वोट के नाम पर राम जी को लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल और बीजेपी दोनों पार्टियां धर्म के नाम पर राजनीति कर रही हैं जबकि जनता समझदार हो गई है और 4 जून को उन्हें सबक सिखाएगी।