नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर 37 साल के एयर इंडिया के एक पायलट को हार्ट अटैक आया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। एविएशन रेगुलेशन बॉडी पायलट की मौत के बाद सामेन आई है और उसने इस घटना पर बयान दिया है। हालांकि एविएशन रेगुलेशन बॉडी की तरफ से ड्यूटी की वजह से होने वाली थकान के चलते जान जाने की बात को नकारा गया है। पायलट की मौत की वजह से हर कोई हैरान है। क्योंकि उसे फिट घोषित किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के सूत्रों ने बताया है कि कैप्टन हिमानिल कुमार का 23 अगस्त को मेडिकल टेस्ट हुआ था।

इस दौरान उन्हें फिट घोषित किया गया था। उनका मेडिकल सर्टिफिकेट अगस्त 2024 तक वैलिड था। फ्लाइंग ड्यूटीज को लेकर थकान संबंधी कोई समस्या नहीं थी। पायलट बी777 विमान को उड़ाने के लिए 3 अक्टूबर से ही कोर्स कर रहे थे। वह पहले ए320 टाइप के विमान को उड़ाया करते थे। सूत्रों ने कहा कैप्टन हिमानिल कुमार दिवाली से ही छुट्टी पर थे और उन्होंने गुरुवार से ही क्लास शुरू की थी। इस क्लास में उन्हें बी777 एयरक्राफ्ट का दौरा करना था। यही वजह थी कि वह टी3 टर्मिनल पर थे। उनकी पिछली सभी मेडिकल जांच ठीक थी और उनमें कोई लंबे समय से मेडिकल समस्या भी नहीं पाई गई थी।