मोगाः जिले में पुलिस की काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, बीते दिन जालंधर में आवारा पशु के साथ हुए हादसे में घायल व्यक्ति की एएसआई गुरप्रीत सिंह ने जान बचाई। वहीं दूसरे मामले में बाजार में 22 वर्षीय युवक को हार्ट अटैक आ गया और वहीं पर इंस्पेक्टर ख़ेम चंद तुरंत युवक को सीआरपी देकर उसकी जान बचाई। जिसके बाद से दोनों पुलिस अधिकारियों की वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सहित लोगों में काफी तारीफ हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवक माता के साथ शॉपिंग करने आया हुआ था।
इस दौरान युवक को हार्ट अटैक आ गया और वह बाजार में गिर पड़ा। घटना स्थल से गुजर रहे पंजाब पुलिस की पीसीआर की टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर ख़ेम चंद पाराशर ने देखा तो नौजवान की हालत नाजुक थी ओर उसका हार्ट नहीं चल रहा था। इंस्पेक्टर ख़ेम चंद ने तुरंत उसको सीआरपी देना शुरू किया ओर कुछ ही समय बाद नौजवान को होश में आना शुरू हो गया।
जिसके बाद इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी में नौजवान को बिठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पता लमें डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। इस घटना की सीसीटीवी काफी वायरल हो रही है और इंस्पेक्टर ख़ेम चंद पाराशर की काफी तारीफ हो रही है। वहीं इंस्पेक्टर ख़ेम चंद ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उन्हें यह सब जानकारी मिली थी ओर उन्होंने अपनी जानकारी के अनुसार इंसानियत समझते हुए यह काम किया है जो कि हर इंसान को करना चाहिए।
दूसरी ओर जालंधर में एएसआई गुरप्रीत सिंह ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे, जहां उन्होंने काला संघा रोड़ पर आवारा गाय की चपेट में आने से घायल व्यक्ति दलबीर को सड़क पर गिरा देखा। घटना के दौरान व्यक्ति के सिर पर चोट लगी थी और खून बह रहा था, वहीं उसकी एक बाजू हादसे में टूट गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर उसकी जान बचाई। इस मामले को लेकर एएसआई की काफी तारीफ हो रही है।