पटियालाः जालंधर के बाद अब पटियाला-डकाला रोड पर पुलिस और लकी पटियाल ग्रुप से संबंधित शूटर में मुठभेड़ हुई। जहां आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। गैंगस्टर ने पुलिस पर 3 से 4 राउंड फायर किए थे। जिसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से शूटर घायल हो गया है। घायल आरोपी को उपचार के लिए राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोपी के पास से 9 एमएम की पिस्तौल और एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि शूटर कई वारदात में वांटेड था। फिलहाल उसका साथी फरार है। उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि मनप्रीत मन्ना निवासी कोट ईसे खा के बीच पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मन्ना ने पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने की कोशिश की।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने भरावां दा ढाबे पर फारयिंग की थी और उनसे फिरौती की मांग की थी। वहीं पातड़ा एरिया में एनआरआई के फार्म हाउस पर फायरिंग करके फिरौती मांगी गई थी। एसएसपी ने बताया कि आज टीमों ने जब काबू करने की कोशिश की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के खिलाफ 3 से 4 मामले दर्ज है। बता दें कि इससे पहले पंजाब पुलिस की ओर से जालंधर में भी एनकाउंटर किया है। जहां एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। जालंधर पुलिस ने सुबह बटाला में दोहरे मर्डर केस में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
