मोहालीः पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा द्वारा लगातार पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में रिंदा द्वारा पंजाबी सिंगर, एक्टर और प्रोड्यूसर से 1.20 करोड़ की रंगदारी मांग की थी। इस दौरान पंजाबी सिंगर नीरज साहनी ने आरोप लगाया कि उन्हें एक फोन आया था। फोन करने वाले का कहना था कि वह रिंदा बोल रहा है। उसने रंगदारी के सवा करोड़ रुपये नहीं दिए तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।
नीरज साहनी ने इस बारे में मोहाली पुलिस को शिकायत देते हुए अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। नीरज ने कॉल से जुड़े सभी सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं। वहीं अब हरविंदर सिंह रिंदा ने पंजाब के एक्साइज विभाग और शराब ठेकेदारों को धमकी दी है। हरविंदर रिंदा ने धमकी दी है कि ये लोग अपना बचाव कर लें, किसी को भी बारूद से उड़ाया जा सकता है। इसे लेकर एक कथित ऑडियो क्लिप भी सामने आया है। यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
इसमें उसने पंजाब में हालिया हिंसा और ठेकों पर हमलों को लेकर सीधी चेतावनी दी है। इसमें वह पहले दी गई चेतावनियों का हवाला दे रहा है और कह रहा है कि इससे अगली कार्रवाई और बड़ी होगी। सुरक्षा संस्थाओं के लिए यह बयान चिंताजनक है क्योंकि इसमें ठेकेदारों, ठेकों पर काम करने वाले कर्मचारियों और एक्साइज विभाग के कर्मियों को टारगेट करने की धमकी दी गई है। उक्त रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद से विभाग और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। ये पूरी रिकॉर्डिंग करीब 4.35 मिनट की है।