महाराष्ट्रः 17 वर्षीय मंगेतर का गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना पालघर जिले की है। जहां झगड़े के बाद 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जौहर इलाके के बिवलधर गांव में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जौहर के पुलिस उपाधीक्षक समीर एस माहेर ने बताया कि आरोपी पीड़िता से प्यार करता था और उनकी सगाई भी हो चुकी थी। वह अक्सर उससे मिलने आता था।
मंगलवार को जब पीड़िता के माता-पिता अपने खेत पर गए थे, तभी आरोपी उसके घर आया और उनकी किसी बात पर बहस हुई जो बाद में झगड़े में बदल गई। आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता की गला घोंटकर हत्या कर दी और घर से भाग गया। बाद में कुछ पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।