उत्तराखंडः हल्द्वानी में एक्टिवा और कार की टक्कर के बाद महिला द्वारा भारी हंगामा किया गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, मामूली सड़क हादसा उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब एक महिला की स्कूटी और एक कार के बीच हल्की टक्कर के बाद महिला अपना आपा खो बैठी। इस दौरान महिला वहां पर मौजूद लोगों को गुस्से में गाली-गलौज करने लगी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गालियां देने के बाद महिला बेटे के नाम पर लोगों को धमकी देने लग गई।
महिला कह रही हैकि उसे तुम सब डरा रहे हो वह आईपीएस की मां है। जिसके बाद महिला ने धमकी देते हुए कहा कि अभी एक-एक करके सभी को बंद करवा दूंगी। महिला ने कहा कि बेटे ने मेहनत की है, तुम्हारी तरह आवारा गरदी नहीं है। इस दौरान व्यक्ति कह रहा है कि वह भी मेहनत कर रहे है और पेपर दे रहे है, तो महिला कहती है तुम लोग कभी पास नहीं होगे। महिला ने कहा कि उसकी एक्टिवा से कुछ नहीं हुआ है। वायरल वीडियो में बार-बार महिला आईपीएस बेटे का नाम लेकर धमकी देते हुए दिखाई दी।