गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने जनजीवन को सुरक्षित रखने और ट्रैफिक जाम और जलभराव से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं। जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी निजी व कॉर्पोरेट संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे 10 जुलाई 2025 को अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ (घर से काम करने) की अनुमति दें। दरअसल, बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई।
लोग भीषण गर्मी में मानसून का इतंजार कर रहे थे, लेकिन कल हुई बारिश ने लोगों की आफत बढ़ा दी। यहां जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे कई किलोमीटर तक लोग जाम में जूझते हुए नजर आए। समस्या तो तब और बढ़ गई जब पानी में वाहन बंद हो गए और धक्का लोगों को लगाना पड़ा। ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गुरुग्राम की तरफ से एडवाइजरी जारी कर वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है। एडवाइजरी के कहा गया है, पिछले 12 घंटों में (शांय 7 बजे, 09.07.2025 से सुबह 7 बजे, 10.07.2025) गुरुग्राम शहर में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें ‘बेहद तीव्र’ भी शामिल है. 09.07.2025 को शाम 07.30 बजे से 9.00 बजे के बीच 103 मिमी बारिश हुई। आईएमडी, आईटी पूर्वानुमान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव और यातायात बाधित हो सकता है, जिससे कार्यालय आने-जाने में परेशानी और जोखिम दोनों बढ़ सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में अत्यधिक वर्षा की संभावना बनी हुई है। इससे पहले भी पिछले दिनों हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में सड़कें डूब गई थीं और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम का उद्देश्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अनावश्यक जोखिम से बचाना है। आपात स्थिति में जिला कंट्रोल रूम से संपर्क करने की सलाह दी गई है।