बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने प्यारी से बेटी को जन्म दिया है। शादी के दो साल बाद कपल पेरेंट्स बन गए हैं। सूत्रों की मानें तो कपल ने बेटी के ग्रैंड वेलकम की तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा को डिलीवरी के लिए मुंबई के गोरेगांव में स्थित एन.एच. रिलायंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक्ट्रेस की नॉर्मल डिलीवरी हुई है और वो और बेबी दोनों ही हेल्दी हैं।
View this post on Instagram
मुंबई पहुंचा सिद्धार्थ का परिवार
सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार दिल्ली से मुंबई आ चुका है ताकि वह कपल की इस खुशी में शामिल हो पाएं। कियारा के मायके और ससुराल वाले दोनों ही नन्ही परी के ग्रैंड वेलकम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- हमारे दिल भर चुके हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल चुकी है। हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है। सिद्धार्थ और कियारा की इस पोस्ट के बाद कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा कि – ‘बहुत बहुत बधाई’।
एक्ट्रेस राशि खन्ना ने कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘आप दोनों को बहुत बधाई हो’।

वहीं फैंस भी कपल को खूब सारी बधाईयां दे रहे हैं।
जैसलमेर में की थी दोनों ने शादी
आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में एक साथ काम किया था। शूटिंग के सेट पर ही एक-दूसरे ने दोनों को डेट करना शुरु किया था। इसके बाद दोनों ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी कर ली थी। दोनों की शादी काफी इंटिमेट थी इसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के एक साल बाद फरवरी 2024 में कपल ने खूबसूरत अंदाज में गुड न्यूज शेयर की थी।
View this post on Instagram
प्रेग्नेंसी के कारण छोड़ी मूवी
आपको बता दें कि कियारा अडवाणी फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ दिखने वाली थी लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी। एक्ट्रेस अभी मेटरनिटी ब्रेक पर हैं।