पंचकूला: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट की टीम ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज पंचकूला की जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया गया है।
इस मामले के जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लोगों से बाहर भेजने के नाम पर पैसे लेता था। पैसे लेकर वह आगे देकर काम करवाता था। ऐसे में अब उसे कोर्ट में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। तीन दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
पूछताछ के जरिए उससे ठगे हुए पैसे भी रिकवर किए जाएंगे। आरोपी का नाम ओकांर सिंह बताया जा रहा है जो कि अंबाला का रहने वाला है। आरोपी ने रायपुर रानी में दो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर 13-13 लाख रुपये लिए। उनके द्वारा की गई शिकायत के बाद आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के द्वारा आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।