जालंधर/ENS: बस स्टैंड चौकी के पास ढाबे पर हमला कर भागने वाले आरोपियों के खिलाफ बस स्टैंड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सरीफ खान निवासी मिठा पुर और अर्जुन निवासी खाबरा सहित चार नाबालिक है, जिन्हें पुलिस ने बाल संरक्षण गृह में भेज दिया है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए ADCP हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि बस स्टैंड चौकी के एएसआई प्रेम सिंह ने को शिकायत मिली थी कि ढाबे में कुछ लोग हमला और नुकसान कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर पीड़ित दुकान मालिक के बयानों पर केस दर्ज कर जाँच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना की cctv भी वायरल हुई थी। पुलिस ने आरोपियों से एक कार और दो मोटरसाइकिल बरामद किए है।