पंचकूला: पुलिस के द्वारा नाबालिक लड़की के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेल करने के मामले में तुरंत कार्रवाई की गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के आरोपी को तीन दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला चंडीमंदिर थाने में 7 दिसंबर को पीड़िता की मां के द्वारा दर्ज करवाया गया था।
अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि वो परिवार के साथ पंचकूला में रहते हैं। उसके पति के दोस्त के बेटे ने उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाया और जून से सितंबर महीने के बीच उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी के साथ गलत काम किया।
घटना के समय पीड़िता की उम्र 17 साल थी परंतु शिकायत दर्ज होने तक वह 18 साल की हो गई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता के पर्सनल फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी। इसके कारण नाबालिग इतने समय तक चुप रही।
यह स्थिति उस दौरान सामने आई जब बच्ची को शारीरिक पीड़ा हुई। उसने अपनी मां को इस बारे में बताया। पीड़िता और आरोपी दोनों का परिवार मूल रुप से पंजाब का रहने वाला है। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर तुरंत पॉक्सो एक्ट की धारा-6 के साथ-साथ धारा 351 (3) और 77 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
इसमें मामले की जांच कर रही महिला एएसआई निर्दोष ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज होने के मात्र तीन दिन के अंदर 9 दिसंबर को आरोपी को पंचूकला से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है।
डीसीपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं पीड़िता की काउंसलिंग करवाई जा रही है। साथ ही उन्होंने यह अपील भी कि धमकी और दबाव में आए बिना ऐसे गंभीर मामलों की पुलिस या परिवार को तुरंत सूचना दें ताकि तुरंत कार्रवाई की जा पाए।