जोधपुरः स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने जा रहे 3 छात्रों के साथ दुर्घटना का मामला सामने आया है जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। दरअसल छात्रों की बाइक फिसल गई जिससे सड़क पर गिरे एक छात्र को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 छात्र गंभीर घायल हुए हैं। एक्सीडेंट शुक्रवार सुबह 7 बजे रेजिडेंसी रोड इलाके में हुआ। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि रातानाडा नेहरू कॉलोनी से 4 बच्चे स्कूल जा रहे थे। चारों एक ही बाइक पर थे। होटल रेडिसन के सामने इनकी बाइक फिसल गई। एक स्टूडेंट पीछे से आ रहे पत्थरों से भरे ट्रक की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान रातानाडा नेहरू कॉलोनी निवासी लोकेंद्र (12) के रूप में हुई। परिजनों ने एयरपोर्ट थाने में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने ड्राइवर की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।