नई दिल्ली : गुजरात में भरूच के इंडस्ट्रियल एरिया दहेज की जीएफएल कंपनी में जहरीली गैस रिसाव से चार मजदूरों की मौत हो गई। हादसा कंपनी के CMS प्लांट में रविवार तड़के हुआ। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक सीएमएस प्लांट के वाल्व में लीकेज हो गया, जिसकी चपेट में कर्मचारी आ गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मेें दाखिल करवाया गया। जहां इलाज दौरान मजदूरों की मौत हो गई है।
जीएफएल कंपनी के प्रोडक्शन विभाग में क्लोरो मिथाइल प्लांट के ग्राउंड फ्लोर में मिथाइल क्लोराइड, सीटी क्लोरोफॉर्म और एचसीएल वेपर नाम की गैस दो गैस पाइपलाइनों से गुजारी जा रही थीं। इसी दौरान वाल्व में रिसाव हो गया। लीकेज के पास ही चार कर्मचारी कुछ काम कर रहे थे। इस दौरान गैस के असर से चारों बेहोश हो गए। चारों को मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जीएफएल कंपनी के उपमहाप्रबंधक जिग्नेश परमार ने घटना के बारे में कहा कि कंपनी में कंपनी के एक और तीन ठेका श्रमिकों की मौत हो गई। मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है। हादसा कैसा हुआ, इसकी भी जांच करवाई जा रही है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।