बंगाणा एवं धुँधला स्कूल के एनएसएस यूनिट द्वारा सँयुक्त लगाया था रक्तदान शिविर
ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के राजकीय बारिष्ट माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में धुंधला एवं बंगाणा स्कूल के एनएसएस यूनिट का संयुक्त रक्तदान शिविर बंगाणा स्कूल के परिसर में लगाया गया। जिसमें तकरीबन चार दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। बहीं सभी रक्त दानियों को प्रमाण पत्र एवं फ्रेशमिन्ट दी गई। एन एस एस यूनिट के क्रैडिट्स सड़क के एक तरफ खड़े होकर रक्तदान महादान से जनता को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहे। एनएसएस प्रभारी विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल परिसर बंगाणा में लगे रक्तदान शिविर में एनएसएस यूनिट के क्रैडिट्स ने अपनी विशेष सेवाएं प्रदान की। ओर सभी आने बाले ब्लड डोनेट ब्यक्तियों को चायपान की विशेष व्यवस्था को सुचारू रखा। विवेक शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना हर व्यक्ति को सौभाग्य नहीं मिलता है। क्योंकि वर्तमान समय हर ब्यक्ति किसी न किसी बीमारी से जुझ रहा है। और ऐसे में रक्तदान करना सम्भव नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि बंगाणा स्कूल परिसर में तीन दर्जन से ज्यादा लोगो को रक्तदान करने का सौभाग्य नहीं मिला। क्योंकि किसी का रक्तचाप कम तो किसी का बहुत ज्यादा होने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रक्तदान करके उन्हें किसी समस्या में नहीं डालना चाहते थे।
स्कूल परिसर पर पहुंच कर कई बुद्धिजीवि लोगो ने एनएसएस यूनिट के क्रैडिट्स की सेवाओं को भी सराहा। ओर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुरजीत सिंह वाईस प्रिंसीपल जितेंद्र शर्मा, प्रवक्ता विवेक शर्मा, नरेंद्र धीमान, राममूर्ति शर्मा, सुनील शर्मा, बलदेव कलसी, सुरेश कुमार, सलोचना देवी, डिम्पल कुमारी, चंपा देवी, मीनाक्षी सोनियां, रीता, जीवन आशा, सुभाष व अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे।