मनोरंजन: बिग बॉस 19 इन दिनों फैंस को खूब पसंद आ रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स की दोस्ती और लड़ाई को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। अब इसी बीच सीजन 19 बसीर अली और अभिषेक बजाज मे जमकर झगड़ा हुआ। दोनों का झगड़ा शुरु मामूली सी बात पर हुआ था पर बात इतनी बढ़ गई कि कप्तानी और मर्दानगी पर सवाल उठते दिख गए।
ड्रेसिंग रुम साफ न होने से हुआ विवाद
बिग बॉस हाउस के कप्तान अभिषेक ने यह कहा है कि वो अपना काम ठीक तरह से नहीं कर रहे। उन्होंने गंदे बाथरुम, फैसले हुए वाशरुम और गंदे ड्रेसिंग की अभिषेक के साथ शिकायत की। बसीर ने उन्हें याद दिलवाया कि पहले ही ड्रेसिंग रुम साफ करने का वादा उन्होंने किया था परंतु वो पूरा नहीं हुआ।
Abhishek & Baseer ke beech kyu huyi ladayi..dekho kal ka episode to know more…
Dekhiye #BiggBoss19 ka kal raat ka episode #JioHotstar par.
Watch now: https://t.co/PzUtFXd7vu#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/8VeppOcOD0
— JioHotstar (@JioHotstar) September 24, 2025
सिर्फ बात यहीं खत्म नहीं हुई बसीर ने सभी घरवालों के सामने अभिषेक को फेल कप्तान बता दिया। उन्हें काफी बातें सुनाई। बसीर की यह बातें सुनकर अभिषेक चुप नहीं रह पाए और अपनी गलती न मानते हुए यह कहा कि काम उनके हिसाब से सब ठीक चल रहा है। इसी दौरान गहमागहमी में अभिषेक ने बसीर को लचक कह दिया। इस शब्द को सुनकर बसीर और भी ज्यादा गुस्सा हो गए और उन्होंने भड़कते हुए जोर से कहा कि – क्या कहना चाहते हो? क्या तुम मेरी सेक्शुअलिटी पर सवाल उठा रहे हो? इस शब्द के बाद दोनों के बीच काफी गाली-गलौच भी हुई।
लड़ाई में आए शहबाज
अभी थोड़ी सी बात ठंडी हुई थी कि शहबाज बदेशा बोल पड़े। उन्होंने अभिषेक पर पक्षपात और दोस्ती में असलियत न दिखाने का आरोप लगा दिया। उन्होंने यह कह दिया कि अभिषेक सिर्फ अशनूर कौर को ही सपोर्ट करते हैं। कप्तान के तौर पर वो भरोसेमंद भी नहीं है। शहबाज ने अभिषेक से यह भी कह दिया कि यदि वो सच में दोस्ती मानते हैं तो इस हफ्ते आवेज को नॉमिनेशन से बचाएं। ‘ये तुम्हारी दोस्ती की परीक्षा है और अब मर्द बनकर दिखाओ’।
खास बात यह है कि अभिषेक ने अभी तक किसी से कोई वादा नहीं किया। किसी को बचाने के लिए अभी तक अभिषेक ने कोई फैसला भी नहीं लिया। इसके कारण घर के सदस्य काफी एक्साइटेड हैं।