बठिंडा: शहर के धोबिआना इलाके में युवक की हत्या होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते बेअंत नगर में एक युवक को तेजधार हथियारों से लैस हमलावरों ने घेर कर मार डाला।
इस मामले में सिविल लाइन थाने के एसएचओ ने बताया कि 24 वर्षीय युवक का मोहल्ले के लड़कों के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके चलते उस पर तेज हथियारों से हमला किया गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिवार के बयानों के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस मुकद्दमें में कुल छह आरोपी नामजद हैं और अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।