जालंधरः जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर बीते दिन एक बड़ा हंगामा हो गया। जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225) के एसी कोच में निहंग बाणें में आए युवक बार-बार चढ़ और उतर रहे थे। इस पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को संदेह हुआ और उन्होंने युवकों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान युवक उल्टा अपशब्द बोलने लगे और हाथापाई पर उतर आए।
Jalandhar Railway Station पर निहंग बाणें में आए युवक का हंगामा, RPF मुलाजिम से मारपीटhttps://t.co/7pkDEpwMSW#ShubhanshuShukla #PawanKalyan #TheBadsOfBollywoodOnNetflix pic.twitter.com/OsQGYHLccn
— Encounter India (@Encounter_India) August 17, 2025
जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार रोहिला ने जब युवकों से टिकट दिखाने के लिए कहा तो वे लगातार बहसबाजी करते रहे और गाली-गलौज करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर अन्य आरपीएफ कर्मचारी भी पहुंचे और दो युवकों को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले आए।
लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। थोड़ी ही देर बाद करीब 8-10 युवक जो पगड़ीधारी थे और जिनके हाथों में तलवारें व अन्य हथियार थे, तेजी से आरपीएफ पोस्ट की ओर दौड़े। हथियारबंद युवकों को स्टेशन पर दौड़ता देख यात्रियों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद युवक आते ही आरपीएफ पोस्ट के गेट पर वार करने लगे और वहां लगे शीशे तोड़ दिए। पूरी घटनाक्रम स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। दस मिनट तक सभी युवक ने हंगामा किया और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी रेलवे बोर्ड फिरोजपुर मंडल और जीआरपी तक पहुंचा दी गई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरपीएफ इंचार्ज राजेश कुमार रोहिला ने बताया कि वे टीम के साथ स्टेशन पर राउंड पर थे।