सीकरः आपसी विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले युवक को घर के बाहर पीटा और दीवार पर सिर मारा। इसके बाद घसीटते घर के अंदर ले गया और वहां भी पिटाई की। करीब 20 मिनट बाद आरोपी युवक को घसीटकर घर के बाहर लाया और फेंक दिया। इसके बाद आरोपी अपने घर के मेन गेट के ताला लगाकर फरार हो गया। घटना श्रीमाधोपुर के वार्ड 32 कचियागढ़ में शनिवार देर शाम को हुई। मारपीट और मर्डर की यह घटना पास में स्थित श्री जगन्नाथ गेस्ट हाउस के सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस ने बताया कि राजू निठारवाल (28) निवासी भारणी (श्रीमाधोपुर) की शनिवार देर शाम को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को श्रीमाधोपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवाया है। घटना की सूचना पर राजू के परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया- राजू परिवार में इकलौता बेटा था। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। राजू के पिता रूघनाथ सिंह का करीब एक साल पहले निधन हो चुका है।