होशियारपुर: गढ़शंकर के गांव सेला खुर्द का रहने वाला 32 वर्षीय रविंदर सिंह, बेहतर भविष्य की तलाश में दुबई गया था, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। एक सड़क हादसे में युवक की गाड़ी से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद रविंदर को 17 लाख रुपये (50 हजार दिरहम) का जुर्माना भरने की सजा सुनाई गई है। फिलहाल वह दुबई की जेल में बंद है और परिवार ने सरकार तथा समाजसेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई है।
परिवार के बताया कि रविंदर फरवरी 2025 में दुबई गया था। वहां उसने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर ट्राला चलाने का काम शुरू किया था। उसे अभी पहली तनख्वाह भी नहीं मिली थी कि अबूधाबी में ट्राला चलाते समय एक सड़क दुर्घटना हो गई। रविंदर जब सड़क किनारे खराब खड़ी गाड़ी को पार कर रहा था, तभी एक युवक उसकी गाड़ी के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद दुबई पुलिस ने रविंदर को मौके से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जांच के दौरान पुलिस ने माना कि रविंदर की गलती पूरी नहीं थी, लेकिन मृतक की मौत होने के कारण उसे 30 प्रतिशत दोषी मानते हुए 50 हजार दिरहम का जुर्माना लगाया गया। रविंदर का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और इतना बड़ा जुर्माना भरने में असमर्थ है। परिवार ने भारत सरकार, पंजाब सरकार और समाजसेवी संगठनों से अपील की है कि वे उनके बेटे को रिहा करवाने में मदद करें ताकि वह घर लौट सके।