लुधियाना: थाना किचलू नगर के इलाके से पड़ोसियों की लड़ाई मे एक युवक की मृत्यु होने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार सावन कुमार पुत्र हरदयाल निवासी दरगाह बाबा सनेत वली किचलू नगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 30 मई को उनका पड़ोसी जसविंदर सिंह घर के बाहर सरकारी जमीन पर दीवार बना रहा था।
जिसका विरोध करते हुए सावन और उसके बेटे सुरेंद्र कुमार ने पड़ोसी को रोका था। जसविंदर सिंह ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए धक्केशाही के साथ दीवार बनानी शुरू कर दी। जब उन्होंने रोकना चाहा तो जसविंदर सिंह ने अपने लड़के सोनू, भतीजा गोला और जतिन को बुला लिया।
जिसके बाद गोला और जतिन ने सुरिंद्र पकड़ लिया और प्लास्टिक की कैनी में पैट्रोल लेकर मृतक को पीला दिया। शोर मचाने पर उक्त आरोपियों द्वारा धक्का मार कर सुरेंद्र को गिरा दिया गया और सभी मौके से धमकियां देते हुए फरार हो गए। परिवार ने सुरेंद्र को हैबोवाल के प्राइवेट हॉस्पिटल सौभाग्य में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। 2 जून को इलाज के लिए DMC ले जाया गया। जहा दौरान उसकी मौत हो गई।
चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया पुलिस ने जसविंदर सिंह, सोनू, गोला और जतिन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश मे छापेमारी कर रही है।