ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते टाहलीवाल में एक तेज़ रफ़्तार कार ने पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला घायल हो गई। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राजू महतो पुत्र अवलू महतो, निवासी गाँव सिमरिया, जिला बेगूसराय, बिहार, हाल रिहायश एच एम फैक्ट्री कॉलोनी बाथड़ी ने बताया कि वह साली की बेटी रमिता पत्नी सन्तु साहनी के साथ अपनी झोंपड़ी के लिए पैदल जा रहा था तो जब वह गुरपलाह में सड़क के किनारे चल रहे थे तो टाहलीवाल से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार संख्या ( PB11ए टी-5845) के चालक ने सड़क किनारे चल रही रमिता को टक्कर मार दी जिस से उसे चोटें आई हैं I जिस का उपचार करवाया जा रहा है।
पुलिस ने कार चालक रविंदर सिंह ढिल्लों पुत्र उजागर सिंह ढिल्लों, निवासी गाँव कुलाम, जिला नवांशहर (पंजाब) के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।