आगराः ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान ट्रक महिला को 200 मीटर तक अपने साथ घसीटती ले गई। जानकारी अनुसार युवती ट्रक को ओवरटेक करने लगी तो दूसरे ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। महिला ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई और महिल के सिर का आधा हिस्सा गायब हो गया। हादसे के बाद स्कूटी में आग लग गई। 15 मिनट में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।
हादसे के समय स्कूटी पर जेठानी-देवरानी सवार थीं। जेठानी की मौत हो गई, जबकि टक्कर के बाद देवरानी गाड़ी से दूर जाकर गिरी, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार शाम सैयां-इरादत नगर मार्ग पर बीकापुर नहर के पास की है।
फिरोजाबाद की रजनी (31) अपनी देवरानी मंजू (30) के साथ सुबह इरादत नगर के माता के मंदिर गई थी। शाम करीब 4.30 बजे दोनों स्कूटी से घर लौट रही थीं। तभी बीकापुर नहर के पास ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हो गया।