लुधियानाः समराला के भीड़भाड़ वाले इलाके हरनाम नगर गली नंबर 1 में गली में बच्चे के साथ खेल रही एक महिला से लुटेरों द्वारा चेन लूटकर फरार होने का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि 2 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसकी गर्दन पकड़ ली। बाद में उससे सोने की चेन छीन ली और भाग गये। उनमें से एक ने मुंह ढका हुआ था तथा दूसरे ने हेलमेट पहना हुआ था। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला मोहल्ले में किराए पर रहती है।
जानकारी देते हुए मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उन्हें अचानक बाहर से एक महिला के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई थी। जब हमने घर के बाहर जाकर महिला से पूछा तो पीड़ित शिखा ने बताया कि वह गली में बच्चे के साथ मंदिर से आ रही थी कि 2 मोटरसाइकिल सवार पीछे से आए और उसकी सोने की चेन छीनकर भाग गए, जिससे वह डर गई।
मौके पर पहुंचे एसएचओ समराला का कहना है कि हमें कॉल आई थी जिसमें कुछ लोगों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने मोहल्ले में लूट की है और महिला से चेन छीन ली है। एसएचओ का कहना है कि वह मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी चेक करने जा रहे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी।