धनबादः जिले में भयानक सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद मृतक के आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने बलियापुर से गोविंदपुर जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे में बाइक पर बैठा एक और शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जानकारी मुताबिक, निपेनिया कुलुडीह निवासी असील महतो (55) सेंटिंग मिस्त्री का काम करता है। देर रात वे अपने रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने असील की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, हादसे के बाद ट्रक को मौके पर छोड़ ड्राइवर भाग निकला। आक्रोशित लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ दिया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही बलियापुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बलियापुर अंचल अधिकारी और सिंदरी विधायक बबलू महतो भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। चार घंटे तक सड़क जाम रहा, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। विधायक के हस्तक्षेप से ग्रामीणों को भरोसा मिला और जाम को समाप्त किया गया।