पंचकूला: सेक्टर-21 में भयानक हादसा हो गया है। इस हादसे में टाटा पिकअप और कार की टक्कर हो गई है। इस दौरान कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि टाटा पिकअप को पीछे से कार चालक ने टक्कर मार दी है।
कार को काफी नुकसान हुआ है। कार में एक महिला भी सवार थी जिसको हल्की चोटें आई है। फिलहाल दोनों गाड़ियों के चालक अभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच अभी चल रही है।