पटनाः जिले के गर्दनीबाग इलाके के आमला टोला कन्या विद्यालय के बाथरूम में 5वीं की छात्रा ने खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में झुलसी छात्रा को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजनों और छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की गई।
जानकारी मुताबिक, जोया परवीन निवासी दमडीया रोज की तरह सुबह 9 बजे स्कूल गई थी। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल के बाथरुम में छात्रा को आग लग गई। वहीं सारे स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्रा को पीएमसीएच में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं जब घटना के बारे में परिजनों को पता चला तो पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। सेंट्रल SP दीक्षा भी मौके पर पहुंची। वहां से मौके पर केरोसीन तेल का डिब्बा मिला है। जिसमें करीब आधा लीटर तेल बचा है। बाथरूम को सील कर दिया गया है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है।
दूसरी और गुस्साए लोगों ने इंस्पेक्टर को घेर लिया और एक व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया। आक्रामक हुई भीड़ ने स्कूल का सामान तोड़ना शुरू कर दिया और पुलिस के अन्य अधिकारियों से भी दुर्व्यावहार किया गया। वहीं और पुलिस बल बुलाया गया है और स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है।