श्रीगंगानगरः जिले के सादुलशहर कस्बे के पास मन्नीवाली गांव में गली में खड़े आवारा सांड की अचानक मौत का मामला सामने आया है। आशंका है कि सांड को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वह खड़ा-खड़ा जमीन पर गिर गया और 3-4 मिनट में तड़पकर दम तोड़ दिया। इस दौरान सारी घटना गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सांड पूरी तरह स्वस्थ था और रोजाना गलियों में घूमता था। सांड की मौत संभवतया का हार्ट अटैक से हुई है। सांड की अचानक इस तरह मौत हो जाना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीें इसकी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें सांड अचानक आता है और बाद में अचानक गिर जाता है और तड़प-तड़प कर मर जाता है।