चित्तौड़गढ़ः एक भक्त की अजीब श्रद्धा देखने को मिली है। जिसमें भक्त ने अपने भगवान श्री सांवलिया सेठ को चांदी की बंदूक और गोली चढ़ाई है। यह पहली बार है जब किसी भक्त ने बंदूक जैसी चीज भगवान को चढ़ाई है। यही वजह है कि यह भेंट इन दिनों मंदिर परिसर और भक्तों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
बंदूक पूरी तरह से चांदी से बनी है और इसका वजन लगभग 300 ग्राम है। इसे बहुत ही सुंदर तरीके से और बारीकी से तैयार किया गया है। इसके साथ चांदी की 1 गोली भी चढ़ाई गई है। साथ ही 2 चांदी की लहसुन भी चढ़ाएं। इन सबको मिलाकर कुल वजन 490 ग्राम है। जिस भक्त ने यह बंदूक और गोली चढ़ाई है उसने अपना नाम गुप्त रखा है।
बता दें कि श्री सांवलिया सेठ के भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर तरह-तरह की चीजें भगवान को चढ़ाते हैं। किसी ने चांदी का मोबाइल चढ़ाया है, तो किसी ने ट्रैक्टर, मकान या पेट्रोल पंप तक भेंट किए हैं। कई लोग तो अपनी पूरी फसल भी भगवान को अर्पण कर देते हैं। लेकिन चांदी की बंदूक और गोली पहली बार देखने को मिली है।