अहमदाबादः गुजरात में तेज रफ्तार हुंडई क्रेटा ने एक्टिवा सवार 2 नौजवानों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक्टिवा पर बैठा पिछला व्यक्ति हवा में उछल कर सड़क किनारे गिर गया। वहीं सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहा युवक भी इस घटना में घायल हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
तेज रफ्तार कार चालक ने एक्टिवा सवार को मा*री ट-क्कर, हवा में उछ-ला व्यक्ति, देखें दि-ल दह-लाने वाला वीडियो
NEWS;https://t.co/23q2CHOFXS#BreakingNews #RoadAccident #SpeedingCar #ActivaRider #HitAndRun #HorrificAccident pic.twitter.com/hBcqe5zle2— Encounter India (@Encounter_India) December 18, 2025
अहमदाबाद से खौफनाक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक्टिवा सवार चालकों द्वारा रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार क्रेटा कार की ब्रेक ना लगने से उसने एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटर सवार दोनों युवक करीब 5 फीट ऊपर उछलकर दूर जा गिरे।
दोनों युवक गंभीर घायल हुए, वहीं सड़क किनारे खड़ा युवक भी हादसे की चपेट में आ गया। इस घटना में एक्टिवा और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।