बांकाः धोरैया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने घोगा-पंजवारा स्टेट हाईवे स्थित अहीरों गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक दिव्यांग मोची को रौंदा दिया। वहीं बीच बचाव में कार के सामने आए एक छात्र को भी कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के पास बांस-बल्ला लगाकर और दोनों शव को रखकर सड़क जाम कर दिया।
पुलिस के काफी लेट से पहुंचने पर स्थानीय लोग और गुस्सा गए। घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर 2 घंटे तक सड़क रखी। बताया जा रहा है कि कार चालक काफी तेज रफ्तार में था और उसकी लापरवाही के कारण दोनों की जान गई है। सूचना के बाद डीएसपी विपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दिव्यांग मोची सह किसान कैलाश दास (45) अपने खेत को देखने के लिए गया हुआ था। सड़क किनारे खड़ा था। इस बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दिया। वहीं टक्कर मारने के बाद कार और तेजी से भागने लगी। इस दौरान सामने खड़े अहीरों गांव निवासी 17 साल के सन्नी कुमार को भी कुचल दिया।