पंचकूला: सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस के द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान नेशनल हाईवे पर सड़क हादसों को रोकने के लिए शुरु किया गया है। इसके अंतर्गत टोल प्लाजा जैसे संवेदनशील और अधिक यातायात दबाव वाली जगहों पर खास तौर पर नाके लगाकर वाहन चालकों की जांच की जा रही है।
यह अभियान इसलिए चलाया गया है ताकि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक हफ्ते में चंडीमंदिर टोल प्लॉजा एवं जलौली टॉल प्लाजा पर ड्रिंक एंड ड्राइव के खास नाके लगाए गए। नाके के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 82 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।
इसके अलावा पूरे जिले में चलाए गए इस खास अभियान के अंतर्गत पिछले हफ्ते कुल 207 चालान किए गए हैं। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना है। इसी को ध्यान में रखकर पंचकूला से गुजरने वाले दोनों नेशनल हाईवे पर ड्रिंक एंड ड्राइव के स्थायी नाके लगाए गए हैं।
यह नाके इसलिए लगाए गए हैं ताकि हर समय निगरानी रखी जाए और सड़क हादसों को रोका जा सके। पंचकूला पुलिस ने सभी वाहन चालकों से यह अपील कि है कि वह खुद की और दूसरों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखकर शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल भी न चलाएं। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षा को ध्यान में रखें।