धमतरीः चलती बाइक में एक सांप निकलने का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक, 5 जुलाई की शाम एक युवक जब काम से घर लौट रहा था, तब उसकी बाइक से अचानक एक सांप निकल आया। घटना रेलवे स्टेशन के पास नए बस स्टैंड की है। युवक बाइक से हाईवे पर जा रहा था।
इसी दौरान बाइक के वाइजर से सांप ने मुंह बाहर निकला। शुरुआत में युवक इसे मेढक समझकर बाइक चलाता रहा। जब न्यू बस स्टैंड के पास पहुंचा, तब सांप का आधा हिस्सा बाहर आ गया। युवक तुरंत घबरा गया और बाइक रोक दी। आसपास के लोग जमा हो गए। पास की ऑटो पार्ट्स की दुकान के लोगों की मदद से सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सौभाग्य से सांप ने युवक पर हमला नहीं किया।