मोहाली: खरड़ इलाके में दिनदहाड़े एक ज्वैलरी की दुकान में ठगी की वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया। आरोप है कि ठगों ने दुकान मालिक को बातचीत में उलझाकर सम्मोहित किया और छह से सात तोला सोना लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मेन बाजार स्थित वर्मा ज्वैलर्स के मालिक रविंदर वर्मा से एक शख्स सोने की चेन दिखाने के बहाने बातचीत करने लगा। थोड़ी देर बाद उसका दूसरा साथी भी मौके पर पहुंचा और दोनों ने मिलकर दुकानदार को बातों में उलझा लिया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दोनों व्यक्ति दुकानदार के पास खड़े होकर उसे बातचीत में उलझाते हैं और एक ने उसके गले में हाथ डालकर नजदीक से बात की। कुछ ही देर में दोनों ठग सोने का सामान लेकर वहां से चले गए, जबकि दुकानदार को इसका एहसास तक नहीं हुआ। वारदात के बाद वर्मा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।