ऊना/सुशील पंडित: अम्ब मुबारिकपुर सड़क पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में स्कूटी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को शिकायत देने वाले वक्शीश सिंह निनाली लोअर अंदौरा ने दावा किया है कि शनिवार रात सवा सात बजे मुबारिकपुर से अम्ब की ओर जा रहे एक टिप्पर के पीछे स्कूटी चालक ने सीधी टक्कर मार दी।
वक्शीश ने बताया कि टिप्पर सही दिशा और सही स्पीड से जा रहा था लेकिन स्कूटी चालक लापरवाही से स्कूटी चलाते हुए सीधे टिप्पर के पीछे जा भिड़ा। जिससे स्कूटी चालक मुख्तयार सिंह पुत्र प्रितम सिंह वासी झंगोली मुबारिकपुर बुरी तरह घायल हो गया। टिप्पर चालक और राहगिरों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। अम्ब पुलिस ने वक्शीश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्तयार सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।