बालोदः बारातियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप के एक खड़ी ऑल्टो कार को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक ने भागकर अपनी जान बचाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी मुताबिक, बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिनकापार में 10 अप्रैल की रात करीब 8:15 बजे अजय होटल का संचालक अपनी दुकान बंद कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार और बेकाबू बारातियों से भरी बोलेरो पिकअप ने दुकान के सामने खड़ी कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार 3 बार पलटी खाते हुए करीब 50 फीट दूर जाकर गिरी।
अजय साहू ने बताया कि, तेज रफ्तार बोलेरो ने पहले जेवरतला निवासी भोलेश साहू की बाइक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। उस समय बाइक पर गांव का युवक कदम कुमार बैठा हुआ था जिसने टक्कर के दौरान तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि बोलेरो पिकअप में नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम खडीबहर के बाराती सवार थे। वाहन में कुल 6 लोग थे। जिनमें लव कुमार देहारी, निवासी तेलावट (कांकेर) के सिर में चोट आई है। हादसे के बाद ड्राइवर समेत कई लोग नशे की हालत में नजर आए, जिन्हें पुलिस अपने साथ चौकी ले गई।
अजय साहू ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार करीब 50 फीट दूर जाकर पलट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उन्हें लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं भोलेश साहू की बाइक के परखच्चे उड़ गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिनकापार चौकी प्रभारी एसआई अजित महोबिया ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई के लिए मामला देवरी थाने भेजा है। पुलिस ने आरोपियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।