ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते कलोह में टैंपो की टक्कर लगने से पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में वलिन्द्र कुमार निवासी कलोह तह0 घनारी जिला ऊना ने आरोप लगाया कि बीती शाम करीब 6.20 बजे शिबवाड़ी से अपने घर को जा रहा था, ज़ब कच्छयारी मोहल्ला कलोह के पास पहुंचा तो बुमब्लू की तरफ से एक. टेम्पो संख्या (एचपी 72 7716) तेज रफतार से आया और पैदल जा रहे वन्ता राम S/O स्व0 चन्दू राम निवासी वार्ड न0 2 कलोह तह0 घनारी जिला ऊना को टक्कर मार दी और मौके से भाग गया।
परंतु वन्ता राम की मौके पर ही मौत हो गईं। पुलिस ने इस संबंध में टैंपो चालक प्रिंस कुमार पुत्र सुरिन्द्र गांव व डा0 गुरनवाड़ तह0 डाडासीबा जिला कांगड़ा के खिलाफ धारा 281, 106 वीएनएस & 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत थाना गगरेट जिला ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।