जयपुरः चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। इस दौरान ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए रोड किनारे कार रोक बाहर की ओर छलांग लगा दी और अपनी जान बचाई। सदर व विधायकपुरी थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने आग दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट कर निकाला। वहीं इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने जलती कार की वीडियो बनाई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जानकारी देते एसएचओ (सदर) देवेन्द्र प्रताप ने बताया कि राजपुताना शेरटन होटल से खासाकोठी की ओर जाते समय रात करीब 10:45 बजे चलती कार में आग लगी थी। चलती कार के बोनट से आग की लपटों को उठता देखकर लोगों में दहशत फैल गई। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत कार को रोड किनारे रोक दिया। आग लगी कार का गेट खोलकर तुरंत ड्राइवर ने बाहर की ओर कूदकर अपनी जान बचाई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेकर पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। सदर और विधायकपुरी थाना पुलिस आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत आग लगी कार से कुछ दूरी पर ही ट्रैफिक को रोक दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर निकाला। फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस मुताबिक, डीजल पाइप लीक होने पर गर्म इंजन के कॉन्टैक्ट में आने से आग लगने की वजह बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है, जांच जारी है।