साहिबगंजः जिले के गांधीनगर–मुरदारी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां, मिनी हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मिर्जाचौकी–बुआरीजोर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मृतक को न्याय दिलाने की मांग की।
जानकारी मुताबिक, मिनी हाइवा कीर्तनिया गिट्टी मंडी की ओर जा रहा था। रास्ते में निमगाक्षी चौक के पीछे साइकिल सवार अजीज अंसारी को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्राइवर के भागने की कोशिश में हाइवा बिजली के पोल से जा टकराया, लेकिन मौका पाकर वह फरार हो गया। घटना के बाद इलाकावासियों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने रोड जाम कर दिया।
इधर, सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव, एसआई महेंद्र सिंह और एसआई विक्रम कुमार बाउरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र भीड़ को शांत करने की अपील की। मृतक की पत्नी जुबेदा खातून ने बताया कि अजीज अंसारी तीन बच्चों पिता थे। वह ट्रकों में ग्रीसिंग का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वहीं, फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के बाद फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।