नई दिल्ली : चांदनी चौक इलाके में गत शाम को आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर टेंडर की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। चांदनी चौक इलाके में आग लगने की सूचना शाम 5 बजे दी गई थी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
दिल्ली फायर सर्विस के चीफ ने बताया कि आग चांदनी चौक के नई सड़क इलाके के मारवाड़ी कटरा इलाके में लगी। जिसके बाद मौके पर दमकल की 14 गाड़ियां भेजी गई है। जहां आग लगी है उसके ठीक सामने टेलीफोन टावर भी नजर आ रहा है। आग की लपटों को देखकर लग रहा है कि यह आसपास के मकानों को भी अपने चपेट में ले सकता है जिस वजह से दमकलकर्मी फुर्ती से आग बुझाने में जुटे हुए है वे पानी की बौछारें कर रहे है।
साथ ही आसपास के मकानों और दुकानों को भी खाली करवा लिया गया है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि आग मारवाड़ी कटरा के 1580-81 नवंबर में लगी है। आग ऐसे वक्त में लगी है जब चांदनी चौक में अमूमन काफी भीड़ रहती है। दुकान से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।