नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की एक कार शोरूम के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। घटना में सर्विस सेंटर में खड़ी कई कारें चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र की सांघी टोयटा मोटर शोरुम का है। जहां अज्ञात कारणों के चलते सर्विस सेंटर में आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि वहां सर्विस के लिए आई कई कारें जलकर खाक हो गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह शोरूम के बाहर से निकल रहे थे, तभी आग भड़कती देखी और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हादसे में कितना नुकसान हुआ है यह अभी आकलन नहीं हो पाया है।